Betul News : झल्लार को मिली नई सौगात– कल से कचरा संग्रहण वेन का शुभारंभ

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार : स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत टप्पा तहसील ग्राम पंचायत झल्लार में कचरा संग्रहण वेन का शुभारंभ किया जा रहा है। जो की गांव में भ्रमण कर घर घर जाकर कचरा संग्रहण करेगी। जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत भवन झल्लार में किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि मा.राजा ठाकुर जी (जिला पंचायत सदस्य) , विशेष अतिथि श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे (अध्यक्ष जनपद पंचायत भैंसदेही) , विशिष्ठ अतिथि श्रीमती स्वाति मनीष राठौर (जनपद सदस्य ग्राम पंचायत झल्लार) , तथा सरपंच मनीष नरवरे , उपसरपंच अलकेश वागपंजरे, तथा समस्त पदाधिकारी ग्रामवासी की उपस्थिति में किया जाएगा।