Betul News : झल्लार– शिव महापुराण कथा का हुआ ध्वज पूजन

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार : टप्पा तहसील झल्लार के शिव भक्तों ने जोर शोर से किया ध्वजपुजन, बता दे की झल्लार की पावन धरा पर दिनांक 08.01.23 से 14.01.23 तक उज्जैन के परम पूज्य गुरुदेव साहेब जी शर्मा के मुखारविंद से होने जा रही शिव महापुराण कथा का आज ध्वज/ भूमिपूजन किया। श्री राम मंदिर प्रांगण (कथा स्थल) पर बजे गाजे के साथ भगवान शिव , महावीर बजरंगी, & देवी देवताओं की पूजा अर्चना, आरती करने के पश्यात ध्वजपुजन किया गया। तथा कार्यक्रम सफलता पूर्वक होने की भगवान से आराधना की। इस मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री राजा सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत झल्लार के सरपंच श्री मनीष नरवरे, भाजपा युवा नेता श्री मनीष राठौर, सहित पूर्व सरपंच श्रीमती रुक्मणि बाई कोड़पे, श्री राम मंदिर सेवा समिति,सहित ग्रामवासी , पत्रकार उपस्थित रहे।