Betul News : जिले में गांव-गांव चलो अभियान चलाएगा जयस

बिरसा मुंडा जयंती समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
बैतूल। जयस के बैनर तले रविवार को जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में बिरसा मुंडा जयंती समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया बैठक में जयंती समारोह के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर आयोजित हुए राज्य स्तरीय युवा आदिवासी महोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को आकाश संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह अहाके के द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इसके अलावा अलग-अलग ब्लॉक से सम्मिलित जयस कार्यकर्ताओं कों सदस्यता डायरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जयस आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने ने बताया विगत 15 नवम्बर कों रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने जन सभा कों सम्बोधित करते हुए जिले भर में जयस सदस्यता अभियान गांव-गांव तक चलाए जाने की घोषणा की थी। जिला स्तरीय बैठक में जयस संगठन द्वारा जिले भर में गांव-गांव चलो अभियान को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। महेश शाह उइके जिला जयस प्रभारी ने जिले में मुहीम चलाकर समुदाय के लोगों कों जयस से जोड़कर क्षेत्र विकास के लिए सहयोग करने की अपील की। जयस जिला उपाध्यक्ष रितिक बाबा परते ने कहा जयस सदस्य्ता अभियान के माध्यम से लगभग 5 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा।

बैठक में जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, आकाश संगठन के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह अहाके, डॉ. रुपेश पद्मकार, जिला जयस कार्य.अध्यक्ष सुनील करोचे, जयस जिला प्रभारी महेश शाह उइके, जिला उपाध्यक्ष रितिक बाबा परते, जिला सचिव राजकुमार काकोड़िया, कोषाध्यक्ष कपिल मर्सकोले, जयस आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने, जयस मिडिया प्रभारी सौरभ सलामे, जयस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष परते, कु.आरती परते, राजू उइके जयस, प्रकाश मर्सकोले जयस, सुनील उइके ग्रामीण जयस मंडल अध्यक्ष आमला, प्रकाश उइके जयस आदि जयस संगठन के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।