Betul News : हरदा में होगी जया किशोरी के मुखारबिंद से सात दिवसीय संगीतमत श्रीमदभागवत कथा

बैतुल टॉक्स / बैतुल : हरदा नगर के इंदौर रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के समीप होने जा रही आगामी 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक विश्व विख्यात कथावाचक जया किशोरी के मुखारबिंद से भागवत कथा का आयोजन प्रदेश के मंत्री कमल पटेल द्वारा रखा गया है। कथा की पूरी तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। प्रदेश के मंत्री कमल पटेल के सुपुत्र संदीप पटेल ने बैतुल टॉक्स के संवाददाता सुमित महतकर को जानकारी देते हुए बताया की नगर में स्थित कमल सांस्कृतिक मंच पर जयाकिशोरी अपने मुखारबिंद से कथा का रसपान श्रद्धालु भक्तो को कराएगी । सांस्कृतिक मंच के कार्यकर्ता घर घर जाकर पीले चालव देकर कथा का आमंत्रण दे रहे है और बताया कि करीब 15 एकड़ में कथा आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। तथा एक लाख श्रद्धालु भक्तो की कथा रसपान करने प्रतिदिन पहुचने की संभावना बताई जा रही है। जिसे लेकर 1 लाख 80 हजार वर्गफुट में डोम लगाए जाएंगे कथा में व्यवस्थाओं के लिए 251 सेवादारों को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई है। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने हेतु 8 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था भी की जा रही है। दिनाँक 13 दिसम्बर को कथा के अंतिम दिवस पर कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह भी रखा गया। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक केंद्रीय एवं प्रदेश के मंत्री शामिल होकर कन्यादान करेंगे । इस दौरान करीब 500 से अधिक कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह संपन्न होगा ।