Betul News : जय हो क्लब आमला ने जीता खिताबी मुकाबला,शिवा सारणी उपविजेता

बैतुल टॉक्स ( सुमित महतकर) आमला : आमला रेलवे स्टेडियम में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल खेले गए।सुबह तड़के से ही मैदान पर मैच की सरगर्मी में दर्शक और टीम तैयारी में जुट गई थी।प्रतियोगिता में पारदर्शिता के लिए चारो टीमो की चिठ डालकर दो कप्तानों से निकलवाई गई जिसमें पहला सेमीफाइनल शिवा सारणी और महाकाल बोरी के बीच खेलना तय हुआ वही दूसरा सेमीफाइनल गुलशन एलेवन और जय हो क्लब के बीच हुआ।मैच के पहले सेमी फाइनल में रोमांचक तरीके से शिवा एलेवन सारणी ने मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल जय हो क्लब और गुलशन एलेवन के बीच खेला गया जिसमें आखिरी गेंद तक रोचकता बनी रही और अंत मे जय हो क्लब ने जीत दर्ज का फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में जय हो क्लब और शिवा सारणी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर सारणी ने बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 8 ओवर में 58 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए 6 ओवरों में ही जय हो क्लब ने मैच जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण में नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे,उपाध्यक्ष किशोर माथनकर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे थे। उनके हाथों सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिए गए।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21,111/-रुपये नगद व ट्राफी विजेता टीम जय हो क्लब को मुख्यातिथि के सभी सम्मानित अतिथियों के हस्ते दिया।दूसरा पुरुस्कार 11,111/-रुपये नगद व ट्राफी जो शिवा सारणी को दी गई।इसके अलावा मैन आफ द मैच शिवम बचले,बेस्ट बैट्समैन वासु तेज़ी,बेस्ट हीटर आशीष बचले,उभरता सितारा समर मेमन,बेस्ट बैट्समैन चिंकी यादव,बेस्ट बॉलर राहुल वाघमारे,बेस्ट ऑलराउंडर कमलेश रावत,मोस्ट सीक्सेस आकाश बेले,फ़ास्ट फिफ्टी बाबा अली,बेस्ट स्कोरर विकास पोहल,बेस्ट कॉमेंटेटर अशोक झा,सागर सर मुलताई बेस्ट अंपायर दिलीप ढोमने और सुनील यदाव को दिया गया।इसके अलावा अन्य सांत्वना पुरस्कार दिए गए।कार्यक्रम में प्रदीप कोकाटे,महेंद्र चौहान, मुख्तार खान,किशोर मालवीय, शैलेश टारपे,पिंटू हाथिया सतीश मीणा, बसन्त पाल हामिद खान मौजूद थे।प्रतियोगिता को संचालित करने में मुख्य भूमिका में अमित यादव,जित्तू मानकर,सोहिल खान,उमेश डडारिया,विक्की सहित आमला क्रिकेट प्रेमियों और रेल्वे इंस्टिट्यूटव नगरपालिका आमला का सराहनीय योगदान रहा।