Betul News : जय बजरंग प्रेस क्लब ने लिया निशुल्क 5100 रुद्राक्ष वितरण का संकल्प

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार: टप्पा तहसील झल्लार में दिनांक 08.01.23 से 14.01.23 तक होने जारही शिव महापुराण कथा में 7 दिवसीय महाअभीसेख करने के के बाद 5100 रुद्राक्ष निशुल्क वितरण करने का संकल्प श्री राम मंदिर वाले भोले बाबा के चरणों मे नारियल पेश कर फुल माला अर्पण कर लिया। जिसमे संस्थापक श्री अजय राठौर , मनीष राठौर, मनीष राठौर (भैंसदेही) पाधिकारी श्री सर्वेश तिवारी, विपुल राठौर, विक्की राठौर, मनोज राठौर, चेतन राठौर, श्याम रायपुरे द्वारा वितरित किया जाएगा।