Betul News : पवार समाज के परिचय सम्‍मेलन मे 252 युवक-युवतियों ने बेबाकी से दिया परिचय

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें


बोड़खी मे आयोजित किया गया था पवार-कुर्मी समाज का प्रांतीय सम्‍मेलन।

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : पवांर समाज योद्धाओं का समाज है । समाज का प्रत्‍यके व्‍यक्ति समाज हित के लिए काम करता है। यही कारण है कि समाज मे शिक्षा राजनीति और सामाजिक तथा आर्थिक क्षेत्र मे लगातार उन्‍नति हो रही है। समाज की प्रतिभाएं प्रदेश और देश के विकास मे अपने-अपने स्‍थान पर लगातार काम कर रही है। ये बाते जिला पंचायत अध्‍यक्ष राजा पवार ने सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज के युवक-युवती परिचय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होनें कहा कि समाज की एक्‍ता आगे भी इसी तरह बनी रहनी चाहिए। इस बात का संकल्‍प हमे लेना चाहिए। समाज का यह प्रांत स्‍तरीय सम्‍मेलन रविवार को बोड़खी नाका के गणेश लॉन मे आयोजित किया गया था। आयोजन समिति के पिंटू पवार ने बताया यहां पर कुल 252 युवक- युवतियों ने विवाह के लिए अपना परिचय दिया।

परिचय सम्‍मेलन के दौरान युवक-युवतियों ने बेबाकी से अपना नाम पता और पूरा परिचय दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ0 योगेश पंडागरे ने समाज के लोगो के एकजुट होनें और इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने पर बधाई दी। कहा कि भविष्‍य मे भी इसी तरह के सफल आयोजन होते रहे इसके लिए उन्‍होनें 21 हजार रू0 समाज को देने की घोषणा की। वरिष्‍ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां समाज के लोगो मे सामंजस्‍य बढ़ाते है । कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष गणेश यादव नपाध्यक्ष नितिन गाडरे पूर्व नपाध्यक्ष मनोज मालवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख भी समाज के कार्यकारी प्रांत अध्‍यक्ष जियालाल पटवारी एवं जिला अध्‍यक्ष गजराज बेडरे ने समाज का प्रतिवेदन पढ़ा।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संरक्षक जगदीश राठौर एवं प्रांतीय महासचिव दिनेश मानकर तथा कविता सावनेर ने किया। कार्यक्रम को प्रांतीय उपाध्‍यक्ष कृष्‍णा टिकारे छिंदवाड़ा नर्मदापुरम् भोपाल नागपुर गाडरवाड़ा एवं टिमरनी के जिला अध्‍यक्ष ने भी संबोधित किया। सम्‍मेलन को मनोहर पवार राजकुमार राठौर पवन पवार मोहन देवड़े संजय पवार माखन पवार कमलाकर राठौर बंटी डढारिया सुदामा डढारिया हेमराज पवार शिवराम नागपुरे नाना डढारिया शेषराव बेडरे रामदयाल बेडरे अनिल पवार आदि ने सफल बनाया।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button