Betul News : आमला तहसील में पुनः वर्तमान तहसीलदार होंगे वासनिक लिया प्रभार

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। नगर की तहसील में बीते कुछ महीनों तक मुलताई तहसीलदार सुधीर जैन को आमला तहसील का प्रभार दिया गया था। तथा आमला तहसीलदार बैधनाथ वासनिक को मुलताई प्रभार दिया गया था। तहसीलदर बैद्यनाथ वासनिक ने आज दिनाँक 3 नवम्बर को आमला तहसील कार्यालय में पुनः प्रभार लिया ।
