Betul News : बैतूल में पकड़ाई अवैध सागौन; 1 आरोपी गिरफ्तार

Betul News : वन वृत्त के दक्षिण वन मंडल में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। एक के बाद एक कार्रवाई वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। दक्षिण वन मंडल के आठनेर परिक्षेत्र के ग्राम पचुमरी में बीती रात गश्त के दौरान वनकर्मियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कार्रवाई में विभाग की टीम ने 58 नग सागौन चिरान 0.559 घ.मी के साथ मौंका स्थल से आरोपी को गिरफ्त में लिया है।
डीएफओ विजयानन्तम टीआर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया रात लगभग 1 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कर्मचारियों की गठित टीम द्वारा रेकी कर पचुमरी में दबिश दी गई। सुबह 5 बजे आरोपी निवासी मोरूढाना को 58 नग सागौन चिरान 0.559 घमी. के साथ मौका स्थल से गिरफ्त में लिया गया। मौंका स्थल से सागौन चिरान जब्त कर नियमानुसार पी.ओ.आर. क्रमांक 628 / 99 दिनांक 07.12.2022 पंजीबद्ध किया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

डीएफओ के नेतृत्व में सघन गश्ती कर रहे वनकर्मी
उल्लेखनीय है कि वन्यजीवों एवं वन संपदा की सुरक्षा के लिए डीएफओ विजयानन्तम टीआर के नेतृत्व में गठित टीम लगातार वन क्षेत्रों में सक्रिय रुप से गस्ती कर रही है। विगत दिनों जहां जंगली सूअरों की तस्करी करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की गई। वहीं हाल ही में सागौन की तस्करी करते हुए आरोपियों की धरपकड़ करने में वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है।

बता दें कि जिला इमारती सागौन की लकड़ी के लिए जाना जाता है। माफियाओं की यहां नजर रहती है। ऐसे में डीएफओ के सख्त निर्देश पर वन कर्मी रात्रि में जंगल क्षेत्र में सघन गश्ती कर रहे हैं। इसके चलते माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। जहां बड़े पैमाने पर सागौन लकड़ी का अवैध कारोबार करने वालों से बड़े पैमाने पर लकड़ियां बरामद की गई तो वहीं आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया है। हाल फिलहाल वन विभाग माफियाओं को नियंत्रित करने में सख्ती से जुटा हुआ है।