Betul News : ग्राम पंचायत झल्लार ने की चलानी कार्यवाही

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार : टप्पा तहसील झल्लार में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत आज ग्राम पंचायत में आए पदाधिकारी सहित ग्राम पंचायत झल्लार के पदधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गांव में भ्रमण किया गया। तथा कई जगहों पर कूड़ा कचरा पड़ा रहने पर चलानी कार्यवाही करने के पश्चात कूड़ा उठवाकर कचरा वाहन में डाला गया। साथ ही लोगो को जागरूक किया & समझाइश दी।
जिले से आए पदाधिकारी अनिता पाल (स्वच्छ भारत मिशन, जिला स्वमंवय ) , रोशन निराला (स्वच्छ भारत मिशन,भोपाल), जितेंद्र सिंह ठाकुर (ceo भैंसदेही), अखिलेश चावरे (उपयंत्री), मनीष नरवरे(सरपंच), स्वाति मनीष राठौर (जनपद सदस्य), शिक्षिकाओं , स्वसहयता समूह द्वारा भ्रमण किया गया। तथा रोशन निराला(भोपाल) द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।