Betul News : 350 रुपये क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करे सरकार-हितेश निरापुरे

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

खरीदी के 15 दिन के अन्दर किसानों को उनकी फसल का पेमेंट भी मिले

बैतुल टॉक्स : जिले के गन्ना उत्पादक किसानों की फसल को औने पौने दामों पर खरीदी को लेकर ग्राम के किसान धरने पर बैठ गए हैं। पिछले 24 घण्टे से कड़ाके की ठंड में अपनी मांगों को मनवाने के लिए बैठे किसान जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे के नेतृत्व में अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार में किसान लुट रहा है। किसानों को उनकी फसल के वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। बैतूल जिले के —– क्षेत्र में गन्ने की बम्पर खेती हो रही है पर जिले के गन्ना के किसानों की फसल शुगर मिल वाले औने पौने दाम पर खरीद रहे हैं और किसानों को उनकी फसल का पैसा भी 4-4 महीने बाद दे रहे हैं।

हितेश निरापुरे बताते हैं कि पिछले 5-6 साल में मात्र 35 पैसे प्रति किलो गन्ने का भाव बढ़ा है जबकि कृषि यंत्र, दवा, बीज, डीजल, बिजली के दाम कई गुना अधिक बढ जाने से खेती की लागत कई गुना बढ़ गई है। अगर पिछले 2 साल का ही अनुमान लगा लें तो खेती में 20 प्रतिशत की लागत में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन गन्ना किसान को कोई भी लाभ मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से नहीं मिला है। वहीं पंजाब सरकार 380 रुपये क्विंटल में इस साल गन्ना खरीदी कर रही है और पिछले साल से ही हरियाणा में 362 रुपये क्विंटल, यूपी में 350 रुपये क्विंटल में गन्ने की खरीदी हो रही है।

मेरी और जिले के सभी गन्ना किसानों की प्रदेश सरकार से मांग है कि बढ़ती मंहगाई को देखते हुए बैतूल जिले के गन्ना किसानों का गन्ना भी पंजाब की तर्ज पर 380 रुपये क्विंटल की दर से खरीदी की जाए और खरीदी के 15 दिन के अन्दर किसानों को उनकी फसल का पेमेंट भी मिले।

जब तक हमें लिखित में प्रशासन की ओर से आश्वासन नहीं मिलेगा हमारा ये संघर्ष इसी तरह चलता रहेगा।

धरना प्रदर्शन में आमला विधानसभा क्षेत्र की —–पंचायत के किसान—— मौजूद थे

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button