Betul News : बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण अति आवश्यक-हेमंत खंडेलवाल

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स/आठनेर– उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने आठनेर द्वारा विकासखंड के दौरे के दौरान शासकीय उत्कृष्ट कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को केरियर गाइडेंस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे आगे श्री खंडेलवाल जी ने कहा कि छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य बनाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना अति आवश्यक है

बिना लक्ष्य के हम सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हमें अपने क्षमता एवं रूचि के अनुसार अपना लक्ष्य तय करना है उसके अनुरूप कार्य योजना बनाना है इसके लिए समय-समय पर विषय विशेषज्ञों से परामर्श लेकर आगे बढ़ना होगा आज स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत शासन अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चला रही है

हमें अपने रूचि के अनुसार उन विषयों का चयन कर अध्ययन करना होगा चाहे वह राजनीतिक और सामाजिक हो व्यवसायिक हो या तकनीकी हो जिस क्षेत्र में हमारी रुचि है उस क्षेत्र में हमको आगे बढ़ना होगा निश्चित रूप से हम सफल होंगे आज के छात्र-छात्राएं कल का हमारे देश का भविष्य तय करेंगे

इसलिए देश के बेहतर भविष्य के लिए हमें अपना उचित योगदान तय करना होगा साथ ही श्री खंडेलवाल ने छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की शिक्षा के क्षेत्र में परेशानियां होने पर सहयोग करने की भी बात कही इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने नपा उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे भाजपा नेता मनोज जगताप ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश गीद माधवराव सातपुते धनराज गावडे प्रवीन चढ़ोकार,पार्षद,मिथुन उमरे,श्रीमति रिता प्रदीप झोड़,रंजीता परेश मगरदे,प्रियंका सुनिल राठौर,विभा योगेश जगताप,आशीष बर्डे,कन्या शाला के प्राचार्य नामदेव धोटे एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य एसके पचौरी जी सहित शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button