Betul News : गाँजा प्रेमी ने अपने ही घर के पीछे बाड़े में लगा दिए 24 पौधे, पुलिस ने की छापेमारी

बैतूल टॉक्स / गाँजे के शौक़ीन किसी भी हद तक गुज़र जाते है बैतूल ज़िले में आए दिन गाँजे की धर पकड़ होती रहती है पर आज बैतूल ज़िले में अजीब मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के ग्राम सातलदेही के हरिचरण उइके पिता बारेलाल उइके के घर के पीछे बाड़ी में अवैध रुप से गांजे के पौधे लगे होने की सूचना होने पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई

इस कार्यवाई में पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के नेतृत्व एसडीओपी रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चोपना तथा उनकी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ घटना स्थल ग्राम सातलदेही के हरिचरण उइके पिता बारेलाल के घर में पीछे स्थित बाडी 60*50 (वरिया) में दबिश दी जाकर अवैध रुप से लगाये गये 24 नग गांजे के लहलहाते पौधे को विधिवत नाप तौल कर जप्त किया गया आरोपी हरिचरण उइके पिता बारेलाल निवासी सातदेही जो कि फरार है जिसके विरुध्द एन.डी.पी.एस. की धारा 8(b), 20(a) मामला दर्ज किया

इस अवैध गांजे की फसल रेड कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह, थाना प्रभारी चोपना श्री ए0 आर0 खान, सउनि सन्तोष सिंह नागवे, रमेश धुर्वे, आर. 685 उत्तम, आर.688 शिवशंकर देवडा, आर. 666 कमलनाथ चौरे, आर. 228 नीरज पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही।