Betul News -विश्वकर्मा बढ़ई समाज की ज़िला कार्यकरिणी का गठन , गणेश बने ज़िलाध्यक्ष तो युवा मंच के अध्यक्ष बने बँटी मालवीय

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स / बैतूल ज़िले में हर समय सेवा में अग्रणी बढ़ई समाज की आज विश्वकर्मा मन्दिर बैतूल गंज में बृहद सामजिक बैठक आयोजित की गई । जिसमें विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति की मुख्य कार्यकारिणी, महिलामण्डल, युवा मंच की कार्यकारिणी का गठन करने सभी लोग थे

समस्त सामजिक बन्धुओ की उपस्थिति में समाज की तीनों समिति के निर्वाचन आम सहमति से सम्पन्न हुये जिसमे ज़िला मुख्य समिति के जिलाध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद मालवी को नियुक्त किया गया ।

साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष के लिए हर्ष मालवी के नाम पर लोगों ने समर्थन करते हुए नियुक्त किया , सचिव पद के लिए शशिकांत मालवी, सहसचिव देवकुमार ,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मालवी एवं ज़िला युवामंच अध्यक्ष विनय बंटी को नियुक्त किया गया । कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र ,उपाध्यक्ष पंकज,अरविंद, नरेंद्र, राम,श्रवण मालवी,सचिव जितेंद्र मालवी संस्कृतिक सचिव वैभव ,कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवी,सहसचिव प्रशांत मालवी, महामंत्री उमाकांत मालवी नियुक्त किये गए उपस्थित सामजिक बन्धुओ ने बधाईया दी । सभी ने इस नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की । सभी पदाधिकारियो को टीम बैतूल टॉक्स की ओर से बहुत बहुत

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button