Betul News : भैंसदेही विधानसभा की जनता की खुशहाली के लिए विधायक चले पैदल

कोथलकुण्ड से बहिरम बाबा के लिए निकली विशाल पद यात्रा
कोथलकुण्ड से बहिरम बाबा के लिए निकली पद यात्रा 15 किलोमीटर पैदल चले विधायक

बैतूल टाक्स (मनीष राठौर) भैंसदेही : कोथलकुण्ड से बहिरम बाबा के लिए निकली पद यात्रा अमन शांति के लिए 15 किलो मीटर पैदल चले भैंसदेही विधायक धरमुसिंग सिरसाम ग्राम कोथलकुण्ड से प्रतिवर्ष संकष्टी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सुबह 9 बजे कोथलकुण्ड से भक्तों की विशाल टोली पदयात्रा करते हुए महाराष्ट्र सीमावर्ती बहिरम बाबा के मंदिर दर्शन करने निकली पद यात्रा में लगभग 2000 भक्त शामिल हुए। पद यात्रा क्षेत्रवासियों के अमन चैन और खुशहाली की मंगल कामना के लिए बैतूल विधायक निलय डागा, भैसदेही विधायक धरमुसिंग सिरसाम एवम ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष पिंकी तिवारी के नेत्रत्व में डीजे की धुन पर नाचते हुए भक्तों की विशाल टोली बहिरम बाबा में विराजित गणपति जी के दर्शनार्थ पहुंचे।

जंहा उनके साथ भक्तों की विशाल टोली में जनपद अध्यक्ष संजय मावसकर, प्रेमलाल सरीयाम,डॉ दिनेश दवंडे,अशोक अड़लक, युवा कांग्रेस नेता शुभम राठौर,अविष्कार इन्चुलकर, संजित त्रिवेदी, पवन तिवारी, नीरज दुबे,मुकेश बाथरी,राम तिवारी,संजू सराटकर,पिंटू गावंडे, सहित ग्राम के ग्रामीण शामिल थे। पैदल यात्रा करते टोली बहिरम बाबा के मंदिर दोपहर 1.30 बजे पहुंची। जंहा गणपति की पूजा अर्चना करने के बाद भंडारा किया गया।


15 किलो मीटर पैदल चले विधायक बैतूल विधायक निलय डागा और भैसदेही विधायक धरमुसिंग सिरसाम एवं ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष डॉ पिंकी तिवारी के नेत्रत्व में डीजे की धुन पर नाचते हुए भक्तों की विशाल टोली 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कोथलकुण्ड से बहिरम बाबा (महाराष्ट्र) पहुंची। गौरतलब है कि भक्तों की टोली प्रतिवर्ष संकष्टी गणेश चतुर्थी पर बहिरम बाबा में विराजित गणपति जी के दर्शन करने जाती है।


विगत 9 वर्षो से यह पदयात्रा सतत जारी है। जंहा बाबा के इस धाम में धूमधाम से नाचते गाते भक्तों की टोली पंहुचती है। भैंसदेही विधायक धरमूसिंग सिरसाम ने कोरकू नृत्य टोली के साथ जमकर नृत्य किया साथ ही सभी श्रद्धालु भजन कीर्तन जस आदि करते हुए बहिरम बाबा के मन्दिर दर्शन करने पहुंचे उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसके बाद शाम को टोली प्रसादी ग्रहण कर घरों को लौट जाती है। मान्यता है की यंहा मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। और वर्ष भर बाबा भक्तों की हर संकट से रक्षा करते है।

