Betul News : बैतूल ज़िले में पहली बार एक मंच से कुनबी समाज के 167 जनप्रतिनिधियों हुआ सम्मान

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

युवाओं की पहल पर एतिहासिक आयोजन संपन्न

बैतूल टॉक्स / लोन्हारी कुंबी समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में शिवाजी आडिटोरियम में रविवार समाज के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह गरिमापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत सामाजिक बंधुओं द्वारा शिवाजी चौक पर स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबीनेट मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक पीआर बोडख़े, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई हेमंत वागद्रे, कुंबी समाज बैंक के अध्यक्ष डा. प्रताप देशमुख, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष लता महस्की, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मधुकर साबले, जिला पंचायत सदस्य अर्चना गायकी, जिलाध्यक्ष कुंबी समाज संगठन दिनेश महस्की, नपाध्यक्ष बैतूल पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष बाबा माकोड़े, गायत्री परिवार के उत्तम गायकवाड़, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष अशोक पांसे, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश फाटे, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े, कुंबी समाज महिला संगठन की श्रीमती रेखा बारस्कर मौजूद थी।


167 जनप्रतिनिधियों का शाल-श्रीफल से किया सम्मान
कार्यक्रम में जिले भर से समाज के चुने हुए जनप्रतिनिधि पहुंचे जिनका सम्मान किया गया। करीब 167 जनप्रतिनिधियों जिनमें पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद शामिल है जिन्हें शाल-श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


बच्चों के रंगारंग हुए कार्यक्रम
इस अवसर पर समाज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य, गीत सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गई जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में जिले भर से करीब 2 हजार सामाजिक बंधु पहुंचे थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के पश्चात भोज का भी आयोजन किया गया। जिसका सभी लोगों ने आनंद लिया।


इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में लोन्हारी कुंबी समाज सेवा संगठन के सभी सदस्य, जिलाध्यक्ष शिवशंकर चढ़ोकार, मुन्ना मानकर, कृष्णा वागद्रे, सचिव सुरेन्द्र कनाठे, राजेश गावंडे, भीम धोटे, पंकज साबले, केशोकांत कोसे, मनोज धोटे, राजा वागदे्र, सुनील धोटे, अरविंद साबले, प्रकाश धोटे, बीआर कुबड़े, राजा वागद्रे, गुड्डू अडलक, नवीन वागद्रे, उज्जवल पांसे, रघुनाथ लोखंडे, रमेश धोटे, पंजाब गायकवाड़, विकास गोड़ख़ी, नीरज गलफट, राहुल वडुकले, रोशन मगरदे, रघुनाथ लोखंडे, पप्पू कुम्भारे, आलोक झरबड़े, पारस भोपते, प्रमोद पड़लक, अखलेश वाघमारे, गोलू उघड़े, राजेश बारस्कर, संजय अड़लक, भोजराज माकोड़े, अंकुश धोटे, अरूण अडलक, बबलू वाघमारे, हेमू माथनकर, संजय लोखंडे, पिंटू महाले, मनीष धोटे, सोनू धोटे सहित समाज के लोगों का योगदान रहा।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button