Betul News : रोजगार मेला देगा युवाओं को रोजगार के अवसर; 840 पदों पर भर्ती के लिए 4 नवंबर को बैतूल आएंगी नौ कंपनियां

Betul News : बैतूल में आठ सौ से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार नौ से ज्यादा कंपनियां बैतूल आएंगी। ये कंपनियां बैतूल में आयोजित रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का चयन करेगी।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 04 नवंबर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रोहित डावर ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेंगी।
किस कंपनी में कितने पदों पर मिलेगा रोजगार
युग शक्ति लिमिटेड द्वारा 70 पदों पर आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड जबलपुर द्वारा 100 पदों पर एल एण्ड जे लिमिटेड जबलपुर द्वारा 100 पदों पर प्रशांति एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी उज्जैन द्वारा 70 पदों पर
आरसेटी प्रशिक्षण संस्था बैतूल द्वारा 100 पदों पर तथा सीधे नियोजन प्रदाय करने के लिए

महिमा फाइबर्स लिमिटेड इंदौर 100 पदों पर
वर्धमान यार्न लिमिटेड बुदनी द्वारा 100 पदों पर कुलोदय लिमिटेड वापी गुजरात द्वारा 50 पदों पर वन क्लिक प्लेसमेंट छिंदवाड़ा द्वारा 50 पदों पर
वजीर इन्फोटेक लिमिटेड द्वारा 70 पदों पर
योग्यता ये होनी चाहिए
कंपनी के पद अनुसार योग्यताएं कक्षा 8वीं उत्तीर्ण, दसवीं उत्तीर्ण एवं आईटीआई डिप्लोमा है। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में भाग लेकर
रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।