Betul News : पुराने रेलवे इंस्टिट्यूट क्षेत्र में हो विद्युतीकरण। पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : आज वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने बताया कि मेरे द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय को पत्र लिखकर रेलवे रेस्ट हाउस से होते हुए पुराने रेलवे इंस्टिट्यूट क्षेत्र से रेलवे हॉस्पिटल मोड़ तक कई वर्षों से बिना उपयोग के खड़े बिजली पोलो को रेल विभाग से एनओसी प्राप्त कर उन बिजली पोलों पर विद्युतीकरण करने की मांग की गई है

पार्षद ने बताया कि रात्रि के समय में रेलवे रेस्ट हाउस से हॉस्पिटल मोड़ तक बहुत अधिक अंधेरा रहता है यह क्षेत्र नगर के बीचो बीच स्थित है लेकिन रात्रि के समय यह किसी घने जंगल की तरह लगता है इस मार्ग से हजारों लोग आवागमन करते हैं यह मार्ग भीम नगर बोड़की एयरफोर्स टंडन केम्प पुरानी बोडकी होते हुए कई गांव और बैेतूल मार्ग को जोड़ता है

इस मार्ग पर अत्यधिक आवागमन रहता है पार्षद ने बताया कि मेरे द्वारा नापा आमला से पत्र लिखकर मांग की गई है कि इन विद्युत पोलों पर लाइट लगाकर इस क्षेत्र को प्रकाशित किया जाए और जहां बिजली पोल नहीं है वहां पर नए पोल स्थापित किए जाए यहां अधिक अंधेरा रहने के कारण कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है इसीलिए जनहित में रेल विभाग से एनओसी प्राप्त कर इस मार्ग को प्रकाशित करने का निवेदन किया गया है