Betul News : कुनबी समाज के 200 से अधिक जनप्रतिनिधियों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह 6 को

संगठन के पदाधिकारी गांव गांव में दे रहे आमंत्रण
बैतूल टॉक्स / लोन्हारी कुंबी समाज सेवा संगठन द्वारा समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम कल 6 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। लोन्हारी कुन्बी समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में 6 नवम्बर को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। संगठन से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक पी.आर.बोडखे, पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र देशमुख, हेमन्त वागद्रे, डॉ.प्रताप देशमुख, श्रीमती लता महस्की, मधुकर साबले, श्रीमती अर्चना गायकी, कुन्बी समाज जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की, श्रीमती पार्वती बारस्कर अध्यक्ष नपा बैतूल, चंद्रशेखर देशमुख पूर्व विधायक, बाबा माकोडे, उत्तम गायकवाड़, अशोक पांसे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेश फाटे, जिला पंचायत सदस्य शैलन्द्र कुंभारे, श्रीमती उर्मिला गायकवाड, श्रीमती रेखा बारस्कर शामिल होंगी। इसको लेकर समाज सेवा संगठन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है।

संगठन से जुडे भीम धोटे, पंजाब गायकवाड ने बताया कि जिले भर से करीब 200 से अधिक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान होगा। कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से छत्रपति शिवाजी आडिटोरियम में रखा गया है। उन्होंने सभी सामाजिक बंधुओ से अपील की है कि 6 नवम्बर को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।लोन्हारी कुंबी समाज महिला संगठन की अध्यक्ष रेखा बारस्कर ने बताया कि समाज के कई बंधु जनप्रतिनिधियों के तौर पर चुने गए हैं। जनप्रतिनिधि बनने पर समाज सेवा संगठन ने ऐसे करीब दो सैकड़ा से अधिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम 6 नवम्बर रविवार को क्षत्रपति शिवाजी आडिटोरियम बैतूल में होगा। उन्होंने सभी सामाजिक बंधुओं से इस आयोजन में मौजूद रहकर सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मंडलों की सदस्य गांव – गांव एवं वार्डों में जाकर सामाजिक बंधुओं को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं।
