Betul News : अति शीघ्र शुरू होगा उप पंजीयक कार्यालय विधायक योगेश पंडाग्रे

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। अधिवक्ता संघ आमला के अध्यक्ष श्री हिरामन नागपुरे सचिव दिनेश सोनी के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल आमला के विधायक योगेश पंडाग्रे से मिला अध्यक्ष हीरामन नागपुरे सचिव दिनेश कुमार सोनी के नेतृत्व में वकीलों एवं पक्षकारों को होने वाली असुविधा एवं परेशानियों से विधायक को अवगत कराया अध्यक्ष ने बताया की तहसील आमला को बने लगभग 27 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक यहां उप पंजीयक की व्यवस्था नहीं हो पाई है 68 ग्राम पंचायतों का ब्लाक प्रमुख होने के बाद भी प्रदेश में डिजिटल उप पंजीयक कार्यालय की व्यवस्था होने के बाद भी आमला में उपपंजीयक की व्यवस्था ना होना चिंताजनक है सचिव दिनेश सोनी कल्पेश माथनकर रवि देशमुखने बताया कि बैंक की सर्च रिपोर्ट तैयार करने के लिए हमें बार-बार उप पंजीयक कार्यालय बैतूल और मुलताई जाना होता है आमला में स्थाई व्यवस्था होने से बैंक पक्षकारों एवं वकीलों को काफी सुविधा होगी रवि देशमुख ने कहा कि वे आज ही नर्मदापुरम आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन देकर आए हैं वकील शिवपाल उबनारे ने बताया की रजिस्ट्री की छोटी-छोटी नकल प्राप्त करने के लिए पक्षकारों को मुलताई और बेतूल जाना पड़ता है ऑनलाइन स्टाम मिलने में असुविधा होती है वकील हरिशंकर पाल ने विधायक से अनुरोध किया कि एस डी एम की स्थाई पदस्थापना की जाए तहसील का बाउंड्री वॉल बनाया जाए वकील यशपाल सिंह ठाकुर का कहना है कि लगातार 27 वर्षों से मांग करने के बाद भी शासन यहां व्यवस्था क्यों नहीं कर रहा है इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए वकील सुरेंद्र खातरकर गुलाब दवडे कमल सोलंकी रवि शंकर पटवारी ने कहा कि आमला तहसील में पटवारियों की नियुक्ति होनी चाहिए एवं अन्य अधिकारियों के पद भरे जाना चाहिए तहसील कार्यालय में स्टाफ की काफी कमी है इसे दूर किया जाना चाहिए विधायक योगेश पांडे के ने सीनियर वकील राजेंद्र उपाध्याय से चर्चा करते हुए कहा की एस डी एम उप पंजीयक एवं तहसील आमला के रिक्त पद भरे जाएंगे अधिकारियों की पदस्थापना हेतु एवं नए भवन बनने तक वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कलेक्टर से चर्चा करेंगे जितनी जल्दी हो सके आमला तहसील में उप पंजीयक एसडीएम की पदस्थापना होगी अधिवक्ता संघ आमला ने विधायक का उपखंड बनाने हेतु आभार व्यक्त किया