Betul News : दुघ्कर्म करने वाले आरोपी भाजपा नेता को फांसी देने तथा घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें


नगर में मुस्लिम युवाओं ने रैली निकालकर की नारेबाजी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुस्लिम युवा
अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की फांसी देने की मांग


बैतूल टॉक्स (सलमान शाह) मुलताई: बैतूल में हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपी भाजपा नेता को फांसी देने तथा उसके घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग बुधवार नगर के मुस्लिम युवाओं ने करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। बुधवार दोपहर बड़ी संख्या में युवा बेरियर नाके पर अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्रित हुए जहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान युवाओं ने नारे लगाकर बलात्कारी को फांसी देने तथा उसके घर पर बुलडोजर चलाने के साथ ही विरोध करने वाले युवाओं पर से प्रकरण वापस लेने की मांग की।

पाशा खान, वहीद पठान, जीतू कापसे,प्रभाकर बोरकर,टीकाराम मंडले, फहीम शाह,अमीन शाह, अजय फरकाड़े,सुभम पराशर, प्रशांत महोबे, आशु पठान, चंद्रमोहन तिलंते मोहम्मद आमीन, अजर, इरफान, जुनैद, अरशद, सलमान भाई, राजू पवार, नावेद पठान, शेख कनवर, वसीम अली आदि ने बताया कि बैतूल के भाजपा नेता तथा पूर्व एल्डरमेन द्वारा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया गया है जिसे कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। युवाओं ने कहा कि आरोपी को फांसी दी जाए साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। युवाओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है इसलिए बैतूल में भी आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। युवाओं ने कहा कि घटना का विरोध कर रहे युवाओं पर भी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है जो गलत है। उन युवाओं पर दर्ज प्रकरण प्रशासन द्वारा वापस लेना चाहिए। गौरतलब है कि बैतूल में हुई दुष्कर्म की घटना का पूरे जिले में विरोध किया जा रहा है। एक दिन पूर्व में ही नगर में आम आदमी पार्टी द्वारा भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर घटना का विरोध दर्ज किया गया था।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button