Benefits of Water Drinking – सर्दियों में भी हो सकती है पानी की कमी, जानें कितना पानी जरूरी

Water drinking time, Water drinking, Water , Importance of Water for Body, Drinking Water Before Bed is Good or Bad, Right Time to Drink Water, Winter Care Tips, Water Side Effects, Lifestyle , drinking water in morning, drinking water on empty stomach, Health Benefits, warm drinking water benefits, water benefits for body, Winter Care Tips, Benefits of Hot Water Drinking, Benefits of Water Drinking, water in winter ,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Benefits of Water Drinking :-  ठण्‍डी के मौसम में या सर्दियों में लोग अमूमन कम पानी पीना शुरू कर देते हैं, सबको लगता है कि सर्दी में हमारे शरीर को कम पानी की आवश्यकता होती है, Water परन्‍तु आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि शरीर को हाइड्रेटिड रखने के लिए हमारे शरीर को रोजाना 8-10 गिलास पानी की जरूरत है, क्यों आइए जानते है –

Know what's the right way to drink water and its benefits - क्या है पानी पीने का सही तरीका और इसके स्वास्थ्यलाभ | HealthShots Hindi

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। और अगर इस मौसम में किसी चीज पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है तो वो है हमारा पानी पीना। अक्सर लोग सोचते है कि हमारे शरीर को गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में पानी की कम आवश्यकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हालांकि ठंडे वातावरण के चलते हमें इस मौसम में कम प्यास लगती है लेकिन हमारे शरीर को पानी की आवश्यकता उतनी ही होती है जितनी की गर्मियों में है, हालांकि पानी की प्यास कई बातों पर निर्भर करती है।

आसपास का वातावरण

हमारी प्यास का हमारे आसपास के वातावरण से सीधा संबंध है, क्योंकि जहां गर्म प्रदेशों में लोगों को ज्यादा पानी की आवश्यकता है वहीं ठंडे प्रदेशों में कम पानी की होती है। क्योंकि गर्मी में हमारे शरीर से पानी पसीने के तौर पर निकल जाता है इसलिए अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए हम ज्यादा पानी पीते हैं वहीं सर्दियों में ऐसा नहीं होता।

Benefits of Water Drinking – सर्दियों में भी हो सकती है पानी की कमी, जानें कितना पानी जरूरी

काम का प्रकार

काम का प्रकार भी आपकी प्यास पर असर डालता है जैसे अगर आप ज्यादा शारीरिक कार्य करते हैं तो आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है वही अगर आपका काम एसी रूम में बैठकर काम करने वाला है तो आपको बाहर धूप में काम करने वाले के मुकाबले कम पानी की जरूरत होती है।

how much water should a woman drink daily.- सर्दियों में हर रोज़ कितना पानी पीना चाहिए। | HealthShots Hindi

उम्र

उम्र का भी प्यास से सीधा संबंध है क्योंकि जहां कम उम्र में बच्चे भागते दौड़ते रहते हैं और ज्यादा शारीरिक गतिविधियां करते है तो उन्हें ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है वही उम्र बढ़ने के साथ साथ हमें कम पानी की जरूरत होती है।

किसी तरह की मेडिकल हिस्ट्री

कई तरह की बीमारियों में मरीज को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है, गर्म दवाइयों के सेवन से उनका पानी का इनटेक बढ़ जाता है वहीं जो मरीज ग्लूकोज की ड्रिप पर हो उसे पानी की कम प्यास लगती है। लेकिन बावजूद इसके हमारे शरीर को प्रतिदिन 8-10 गिलास लिक्विड की जरूरत है

इस लिक्विड की पूर्ति के लिए आप पानी, जूस, सूप, दूध, चाय, नारियल पानी और फलों को भी ले सकते है।

एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और कब पीना चाहिए? - Quora

शरीर के लिए पानी क्यों है जरूरी?

क्योंकि शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है जिससे स्किन प्रॉब्लम्स और ब्रीथिंग प्रॉब्लम जैसी परेशानियां हो सकती है।

इसलिए अगर आपने सर्दियों में ठंडा पानी नहीं पिया जाता तो आप पानी को थोड़ा गुनगुना करके पी सकते हैं इसके लिए आपको अपनी प्यास को मॉनिटर करने की जरूरत है. इसके लिए आप थरमस जैसी बोतल में पानी को गुनगुना करके रख सकते हैं ताकि आपको बार बार पानी को गर्म करने का आलस ना आए और आप सर्दियों में भी पानी पीना ना छोड़े.

तो अगर आप भी उनमें से एक हैं जो सोचते है कि सर्दियों में कम पानी पीना चाहिए तो आज से ही अपनी इस सोच को बदल दीजिए.

Healthy Drinks : बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को तुरंत कम कर देते हैं ये नेचुरल जूस

Jaggery Tea : सर्दियों में रोजाना पिएं गुड़ वाली चाय, बीमारियां रहेंगी दूर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button