Betul News : पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर की मेहनत रंग लाई

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : कई वर्षों से बढ़ाई चाल क्षेत्र के निवासी बढ़ाई चाल में स्थित कुएं की मुंडेर बनाकर उस पर लोहे की जाली लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन उस कुए का दान पत्र नहीं होने के कारण नगर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं कर पा रही थी आज वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने बताया कि सतीश यादव जी और श्री मदन लाल साहू जीके प्रयासों से बढ़ाई चाल के कुए के मालिक श्री शिव शंकर मालवीय जी ने आज नगरपालिका के नाम दान पत्र दिया है वही क्षेत्रवासियों कहना है कि पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर की जागरूकता के कारण ही दान पत्र प्राप्त हुआ है। पार्षद ने बताया कि अब जल्द ही उस कुएं की मुंडेर बनाकर लोहे की जाली लगवाई जाएंगी और उस कुए की सफाई करवाई जाएंगी दान पत्र देने के लिए श्री शिव शंकर मालवीय के पुत्र का नगर पालिका परिषद ने आभार प्रकट किया है

पार्षद ने बताया कि श्री शिवशंकर मालवीय जी ने आग्रह किया है कि कुए की मुंडेर पर मेरे पिता स्वर्गीय श्री बृजलाल मालवीय जी का नाम अंकित किया जाए नगर पालिका कार्यालय में श्री शिव शंकर के पुत्र जी का पुष्प हार एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया दान पत्र सौपते समय नगरपालिका कार्यालय में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष श्री नितिन गडरेा नगरपालिका उपाध्यक्ष र्श्री किशोर माथनकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर विधायक प्रतिनिधि श्री प्रदीप ठाकुर श्री मदन लाल साहू जी सतीश यादव पार्षद राकेश शर्मा बाला अंबाटकर अमित हुरममाडे संजय राठौर श्रीमती ममता राकेश धामोडे श्रीमती सुधा नारे श्रीमती नीलिमा लिखीराम साहू श्रीमती अलका मानकर रोहित हारोड़े सुनील उईके श्रीमती शोभा देशमुख श्रीमती दीक्षा मयूर सूरजेकर श्री शिवप्रसाद गुजरे श्री प्रकाश देशमुख श्री उल्लास जोशी श्री राजेंद्र अतुलकर आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे