Betul News : पत्रकारों पर होने वाले हमले की निंदा की

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकारों पर होने वाले हमले और कार्रवाई की निंदा की। आमला ब्लॉक अध्यक्ष नितिन देशमुख सहित नगर के पत्रकारों ने इस आशय का ज्ञापन प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार को सौपा। कहा कि ऐसे हमलों से निष्पक्ष पत्रकारिता प्रभावित होगी। इस अवसर पर गुणवंतसिंह चड्ढा रोहित दुबे अंकित सूर्यवंशी पंकज अग्रवाल सुमित महतकर रुपेश सोनी लक्ष्मण चौकी कर वीरेंद्र बरथे दिलीप चौकीकर भूपेश पांडे मयूर सूरजेकर मुकेश नाईक मुकेश रुखमांगद दिलीप पाल अनिल सोनपूरे विक्की पारधी राकेश तायवाड़े सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button