Betul News : CM ने कहा – जल्द शुरू करवाएंगे सुदूर संपर्क सड़क योजनाओं का रुका हुआ काम

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले करीब एक साल से सुदूर संपर्क सड़क योजना का काम बंद पड़ा है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अवरुद्ध हो रहा है। गुरुवार को आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, आमला जनपद अध्यक्ष गणेश यादव एवं सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे सहित भाजपा नेताओं का दल सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिला। मुख्यमंत्री ने विधायक एवं जनपद अध्यक्ष की इस मांग को गंभीरता से लेकर योजना को जल्द से वापस प्रभाव मे लाकर शुरू कराने का भरोसा दिया है। वही आमला जनपद पंचायत क्षेत्र में जल संवर्धन के लिए बैराज और जलाशयों के निर्माण की मांग को भी जायज ठहराते हुए सीएम ने इन्हें जल्द गति देने की बात कही है। वही सारनी नपा अध्यक्ष किशोर बर्दे की मांग पर सारनी क्षेत्र का वैभव भी वापस दिलाने का भरोसा सीएम ने दिया है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button