Betul News : पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के पहले हस्ताक्षर के साथ ‘भारत रत्न पुरस्कार’ के लिए अभियान शुरू

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

49वाँ भारत रत्न सम्मान सावित्री फुले के लिए अपेक्षित और निवेदित है

बैतूल:-भारत में नारी उत्थान का ऐतिहासिक कार्य करने में सर्वश्रेष्ठ नाम सावित्रीबाई फुले का हैं। नारी शिक्षा की प्रणेता और देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले ने भारत में सन 1848 में बालिका शिक्षा को लेकर देश में बालिकाओं के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया ।सावित्री फुले के द्वारा पुरुषों के समकक्ष देश की सभी नारी शक्ति, महिलाओं, बालिकाओं को सामाजिक समानता का अवसर प्रदान करने का काम किया है।सावित्री फुले के द्वारा भारत में महिला उत्थान के लिए गौरवशाली,ऐतिहासिक कार्य किये हैं जिस कारण से उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न सम्मान से नवाजे जाने की मांग अनुसूचित जाति सामाजिक जनकल्याण संगठन अजास बैतूल के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों से लगातार की जा रही है।


सावित्री फुले की 192वी जयंती के अवसर पर बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता हेमन्त खण्डेलवाल के प्रथम हस्ताक्षर से नई पहल हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया इस अवसर पर सावित्री फुले के लिए भारत रत्न सम्मान दिये जाने की अजास संगठन की पहल को सार्थक बतलाया । पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ,पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और एडवोकेट संजय(पप्पी)शुक्ला, मधु पाटनकर ,गौरी बालापूरे, मीरा अन्थोनी, मूलचंद नागले, लीलाधर नागले, पंकज डोंगरे, क्रान्ति यादव ,मनीषा शुक्ला, तूलिका पचौरी,तुकाराम लोखंडे,
करणलाल चन्देलकर, चन्द्रप्रभा चौकीकर,निर्मला गोहिया,चन्द्रभागा भूमरकर, वर्षा खातरकर, दीपमाला खातरकर सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता निभाई।


इस अवसर पर अजास जिला सचिव पंकज डोंगरे ने कहा कि संगठन के द्वारा व्यापक स्तर पर भारत रत्न सम्मान सावित्री फुले को दिये जाने को लेकर चरणबद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में रक्तदान शिविर का आयोजन, पोस्टकार्ड अभियान, ज्ञापन अभियान, हस्ताक्षर अभियान के साथ ही बैतूल जिले के समस्त ब्लाकों में प्रथम चरण में भारत रत्न सम्मान यात्रा जारी है एवम 49वाँ भारत रत्न सम्मान सावित्री फुले के लिए अपेक्षित और निवेदित है।
इस भारत रत्न सम्मान यात्रा का दूसरा चरण बैतूल जिला मुख्यालय से नई दिल्ली तक राष्ट्रपति महोदय से भेंट वार्ता कर देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले को भारत रत्न सम्मान दिये जाने की न्यायोचित मांग निवेदित की जाना है।
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रभा चौकीकर ने कहा कि भारत रत्न सम्मान यात्रा को महिलाओं का अपार समर्थन मिल रहा है ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button