Betul News : नागपुर हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौत, 2 घायल

Betul News : नागपुर हाईवे पर खम्बारा टोल के पास एक बाइक ट्रक में जा घुसी। जिससे बाइक पर सवार 3 में से 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए, एक युवक की मौके मौत हो गई। दो युवकों को गंभीर हालत में मिलता है कि सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से उन्हें बैतूल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि तिगांव निवासी गुणवत्ता पुत्र बंडू (23 साल), राजेश पुत्र रामकिशना (22साल),उमेश पुत्र संतोष (21साल) बीती रात मुलताई से पांढुर्ना की ओर जा रहे थे, रात लगभग 9:30 बजे उनकी बाइक खंबारा टोल के पास खड़े ट्रक में जाकर घुस गई।

बाइक की गति बहुत तेज थी, ऐसे में मौके पर ही राजेश की मौत हो गई। वहीं गाड़ी भी चला रहा था वही पीछे बैठे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। एनएचआई की एंबुलेंस से दोनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैतूल रेफर किया गया है। वहीं राजेश का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।