Bank Charges : कितने प्रकार के होते हैं बैंक चार्ज, जाने पूरी जानकारी

ATM BANK, Bank charges, Bank Charges on Missed EMI, service charges, Online , Offline, Bank Service charges, credit card, credit card apply, credit card benefits, IDFC Bank, Life Insurance Corporation of India, LIC Credit Card, एटीएम बैंक, बैंक शुल्क, छूटी हुई ईएमआई पर बैंक शुल्क, सेवा शुल्क, ऑनलाइन , ऑफ़लाइन, बैंक सेवा शुल्क,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Bank Charges : बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सर्विसेज देता है। इसके लिए बैंक कई तरह के Charges भी हर महीने और हर ग्राहकों से वसूलता है। Bank में कोई भी सर्विस आपको free में नहीं मिलती है, बैंकिंग सर्विसेज का उपयोग आज कल हर कोई करता है। ये सर्विसेज Online और Offline दोनों तरह से मिलती हैं, Bank Charges चाहे ट्रांजेक्शन का SMS हो, फंड ट्रांसफर, चेक क्लीयरेंस हो या एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा, लेकिन कोई भी सुविधा पूरी तरह से फ्री नहीं होती। बैंक अपनी सर्विसेज के लिए ग्राहकों से अलग-अलग तरह के चार्ज लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते ये Charges कितने तरह के होते हैं? बैंक आपकी जेब हर साल कैसे काटते हैं, ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं बैंक आपसे कितने तरह के charges हर साल वसूलता है और आपकी जेब कैसे काटता है-

Bank Account Limit: Should You Hold Multiple Bank Accounts Check Pros & Cons Here | Multiple Bank Account: आपके पास हैं एक से अधिक बैंक खाते तो जान लें इसके फायदे और

Bank Charges : कितने प्रकार के होते हैं बैंक चार्ज, जाने पूरी जानकारी

  1. कैश ट्रांजेक्शन  हर बैंक कैश ट्रांजेक्शन एक निश्चित सीमा तक ही देते हैं, अगर आप उस लिमिट से ज्यादा बार कैश ट्रांजेक्शन करते हैं तो इस इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ता है, आमतौर पर सरकारी बैंक में यह 20 से 100 रुपये तक होता है।
  2. मिनिमम बैलेंस  बैंक अकाउंट में एक निश्चित सीमा तक बैलेंस को मेंटेन करना होता है, अगर आपके अकाउंट में उससे कम अमाउंट होता है, तो आपको न्यूनतम बैलेंस चार्ज देना पड़ता है।
  3. IMPS चार्जेज  सभी बैंकों ने ग्राहकों के लिए NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन मुफ्त कर दी हैं, लेकिन अभी भी ज्यादातर बैंकों में आईएमपीएस ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज लिया जाता है, ये चार्ज 1 रुपए से लेकर 25 रुपए तक हो सकता है।
  4. चेक फीस और चेक क्लीयरेंस  अगर आपका चेक 1 लाख रुपए तक का है, तो आपको बैंक को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता, लेकिन इससे अधिक के चेक पर क्लीयरेंस चार्ज देना पड़ता है। ये चार्ज 150 रुपए होता है।
  5. ATM ट्रांजेक्शन  एटीएम से कैश निकालने के लिए एक लिमिट तक ही फ्री फैसिलिटी होती है, अधिकतर बैंक इसके लिए 20-50 रुपए तक वसूलते हैं।
  6. SMS चार्जेज आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट या डेबिट होने पर बैंक आपको अलर्ट मैसेज भेजता है। बैंक इसके लिए भी आपसे चार्ज वसूलते हैं।
  7. कार्ड रिप्लेसमेंट  अगर आपका डेबिट कार्ड खो गया है तो दूसरा कार्ड लेने के लिए आपको चार्ज देना पड़ता है। ये चार्ज 50 रुपए से 500 रुपए तक हो सकता है, हर बैंक की तरफ से अलग-अलग चार्ज निर्धारित किया गया है।

“बिजनेस” से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

LIC Credit Card : सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने किए 2 Credit Card लाॅन्च, जानिए क्या मिलेंगे लाभ

FASTag लगाने के बाद भी लग सकती है पेनाल्‍टी, जाने क्यों?

Aadhar Card Update : 3 महीने बढ़ा दी फ्री अपडेशन की डेडलाइन; जानिए पूरा प्रोसेस

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button