Betul News : आमला पुलिस ने हटवाए बसों के प्रेशर हॉर्न 7 बसों पर चालानी कार्यवाही वसूले 3500 रु, समन शुल्क

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला।
पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना आमला द्वारा कस्बा आमला मे अलग अलग रूट पर चलने वाली बसों के प्रेशर हार्न हटवाये गये तथा 07 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 3500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही बस स्टैण्ड एवं मैन मार्केट आमला मे लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की हिदायत भी दी गई

