Betul News : देशावाडी़ में चली प्रशासन की जेसीबी, 5 लोगों को का अतिक्रमण हटाया

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें


बैतुल टॉक्स/शाहपुर – जनपद पंचायत शाहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देशावाड़ी में मंगलवार को प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान मौके पर अनुविभागीय अधिकारी अनिल सोनी, तहसीलदार अंथोनिया इक्का, थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती के साथ राजस्व, पुलिस और ग्राम पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे, सरपंच कमल धुर्वे ने बताया कि अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देशावाडी में 5 लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया था

इसको लेकर प्रशासन ने कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किए थे लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अनिल सोनी ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर तहसीलदार द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के साथ मंगलवार को देशावाड़ी पहुंची देशावाड़ी के खसरा नंबर 640, 638, 658, 785 पर अतिक्रमण किया गया था ।

जिस पर देशावाडी़ के मुंशी पिता सोनू कातिया के द्वारा करीब 400 वर्ग फीट में पक्की दुकान का निर्माण किया गया था एवं सालक पिता बकल के द्वारा 600 वर्ग फीट में कच्चे दुकान का निर्माण किया गया था जिसे जेसीबी की मदद से तोड़ा गया है। शंकर, सालक एवं रामशंकर द्वारा छोटे झाड़ के जंगल में मटर,चना एवं गेहूं की फसल बोई गई थी जिसे प्रशासन ने जेसीबी चलाकर फसलों को ध्वस्त करके भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button