बैतूल एक्सिडेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों को 2-2 लाख का मुआवज़ा देने एलान किया

झल्लार के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष राठौर पत्रकार अनुराग सोनी एवं उनकी टीम द्वारा हादसे की सूचना लगते ही देर रात घटना स्थलनपर पहुँच बचाव कार्य किया
बैतूल टॉक्स / विपुल राठौर – बैतूल मप्र में हुई इस हृदय विदारक घटना से हर कोई दुखी है बैतूल के झल्लार में हुई इसी घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुँची है और प्रधानमंत्री ने इस घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदनाएँ प्रकट की है . पीएमओ कार्यालय से 11 मृतक के परिवारों को 2-2 लाख का मुआवज़ा देने की घोषणा की है
ट्विटर पर पीएमओ कार्यालय ने दी जानकारी

इस घटना पर दुःख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 2 लाख का मुआवज़ा देने की घोषणा की है
यह था मामला देर रात हुआ भीषण एक्सिडेंट
बैतूल मप्र के टप्पा तहसील झल्लार के पास बड़ा हादसा हो गया जिसमे मासूम समेत 11 लोगो की जान गई। हादसा रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास झल्लार थाने के पास हुआ। श्रीनाथ बस से टवेरा जीब की जोरदार टक्कर हुई जो की महाराष्ट्र से लेवर लेकर वापस आराही थी। जिसमे ड्राइवर समेत 6 पुरुष , 3 महिला , 2 मासूम बच्चे की जान चली गई। सूचना मिलते ही झल्लार थाना प्रभारी दीपक पराशर मौके पर पहुंचे , साथ ही युवा भाजपा नेता मनीष राठौर, कल्लू सातघोड़े , शिवा आर्य आदि ने उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक स्वस्थ केंद्र झल्लार लाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। तथा शव पीएम कर परिजनों को सौप दी जाएंगे। तथा बैतूल कलेक्टर,एसपी एवं नायब तहसीलदार ने भी स्पॉट पहुंचकर निरीक्षण किया।

