Betul News : उर्स पर तकिये वाले बाबा की दरगाह पर होंगे 3 दिवसीय आयोजन

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

तकिये वाले बाबा की मजार

बैतुल टॉक्स / मुलताई। उर्स के अवसर पर नगर के रामनगर में स्थित हजरत सय्यद तकिये वाले बाबा की मजार पर तीन दिवसीय आयोजन संपन्न होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 फरवरी से 19 फरवरी तक राम नगर स्थित तकिये वाले बाबा की दरगाह पर आयोजन किए जाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की दरगाह पर माथा टेकने पहुंचेगे। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर बाबा के दरबार में साज सज्जा एवं आस पास से साफ सफाई की गई है। ताकि बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी ना हो। शान ए ताज कमेटी के फारूक खान एवं इमरान शाह ने बताया कि प्रति वर्ष हजरत सय्यद तकियें वाले बाबा का उर्स धूमधाम से मनाया जाता है।

शान ए ताज कमेटी तथा दरगाह कमेटी के द्वारा तीन दिवसीय आयोजन किए जाते हैं जिसमें बाबा की शान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजनों में 17 फरवरी को रात्री 3 बजे गुस्ल ए मजार शरीफ, 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे कुरान खानी एवं लंगर तथा तीसरे दिन 19 फरवरी को सुबह 11 बजे यासीन खानी के साथ शाम को आम लंगर एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। दरगाह कमेटी एवं शान ए ताज कमेटी के द्वारा इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक लोगों से दरगाह पर पहुंचने की अपील की गई है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button