Betul News : 2 वर्षीय वेद ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन

समाज के प्रति संदेश प्रकृति की रक्षा करना ही मानव धर्म, मानव सेवा
बैतूल टॉक्स / भैंसदेही :- भैसदेही विधानसभा के ग्राम आमला निवासी भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल कोषाध्यक्ष श्री महेन्द्र रिंकु घोड़की के सुपुत्र वेद घोडकी द्वारा अपने द्वितीय जन्मदिवस पर भारतीय संस्कृति के अनुसार गौ पूजन कर निवेध खिलाने के बाद व्रक्षा रोपण कर जन्मदिन मनाया और पिता रिंकु घोड़की द्वारा बताया गया की आज हमे जो कुछ भी मिला है सब प्रकृति की देन हैं जिसे हमे संजोए रखना चाहिए इसकी रक्षा करना चाहिए आज हमारी संस्कृति एक नए दिशा की और अग्रसर हैं, जिसमें बदलाव लाना बहुत अनिवार्य हैं, आज हमारे द्वारा जिस प्रकार से कार्य किए जायेंगे हमारे बच्चे भी ऐसे ही प्रभावित होंगे और निरंतर प्रकृति की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे, आज मेरे बालक वेद घोडकी द्वारा लगाए गए पौधों की रक्षा कर बच्चो के जैसी पाल पोस कर बड़े करना मेरी जवाबदेही हैं जिसका निर्वहन मैं सच्ची निष्ठा से करूंगा। और समाज के प्रती एक नई सोच नई चेतना आए इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।