Betul News : पानी के टाँके में गिरने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत; झल्लार के ग्राम रामजीढाना की घटना

बैतूल टॉक्स (विपुल राठौर) झल्लार- झल्लार के ग्राम रामजीढाना में सायं की घटना घटित हुई है जहां पर 1 साल 9 महीने के बालक की मृत्यु की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला में बालक का नाम आशीष लोखंडे पिता सतीश लोखंडे बताया जा रहा है , मृतक की उम्र 1 साल 9 महीना की है यह बच्चा अपने आस पड़ोस के बच्चों के साथ खेलते हुए पानी के टांके में गिर गया जिसके डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

एक तरफ बालक के परिवार और आसपास के लोग पूर्णा मेले में जाने की तैयारी कर रहे थे वही यह बालक पड़ोस के बच्चों के साथ वही खेल रहा था और अचानक खेलते खेलते पानी के टांके में गिर गया। झल्लार थाने में इस घटना की सूचना दी गई है और पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
