Betul News : आमला में 1 लाख इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा 25 दिसम्बर से आगाज

इस टूर्नामेंट में शिरकत करेगी प्रदेश की दिग्गज टीमें
बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला:- नगर के रेल्वे स्टेडियम में इस वर्ष की लगातार तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। जिससे खेल प्रेमियों सहित नगरवासियो व व्यापारी वर्ग में काफी उत्साह हैं। नगर में इस वर्ष लगातार हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता से खेल प्रतिभा भी निखरेगी।मिली जानकारी के अनुसार इस टेनिस बॉल प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच होने से खिलाड़ियों में भी इस खेल को लेकर काफी रुचि दिखाई दे रही हैं। यह प्रतियोगिता आमला नगर कि ऐतेहासिक प्रतियोगिता होने जा रही हैं,क्योंकि इससे पहले इतनी बड़ी राशि कि प्रतियोगिता का आयोजन नही हुआ है।
इस खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये नगद व विशाल ट्राफी के साथ और द्वितीय पुरुस्कार 51 हजार रूपए की राशि व चमचमाती ट्राफी दी जाएगी।इस प्रतियोगिता का पहला मैच 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे रेलवे स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट को आमला प्रीमियम लीग के नाम से जाना जाएगा। इस प्रतियोगिता के मुख्य सूत्रधार चंदन सिंह मानु व खेल प्रेमी द्वारा बताया गया है कि इस आयोजन का मुख्य मकसद नगर में खेल की प्रतिभाएं जीवित रहे और नगर का नाम खेल के माध्यम से रोशन करें औऱ नगर के एकमात्र स्टेडियम का कायाकल्प हो। इस खेल टूर्नामेंट में संरक्षक असलम शाह,सुनील यादव,राकेश धामोड़े, अमित यादव,सतीश मीणा,राजू बहोत, सत्तू यादव,शरद भलावी,गन्नू ठाकुर,अनिल चौहान,अर्जुन,जित्तू मानकर,शोएल खान, आदि शामिल हैं।