Betul Ki Khabar : बेटी के इंटरकास्ट शादी करने पर मां को मिली सजा!

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

अंतर्जातीय विवाह करने पर समाज ने किया बहिष्कार

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मालसिवनी से एक मामला सामने आया है जिसमें बेटी ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया उसकी सजा परिजनों को मिल रही है। समाज के लोगों ने इस परिवार का बहिष्कार कर दिया है। महिला को फरमान सुनाया गया है कि वह अपनी बेटी को घर और गांव से बाहर करें तभी उसे समाज में प्रवेश दिया जाएगा। महिला का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है।

महिला के साथ हुई मारपीट

घटना सोमवार शाम की है, जहां समाज के भगत लक्ष्मी नारायण, गांव कोटवार कन्हैया और अन्य लोगों ने महिला की पिटाई कर उसे घायल कर दिया। महिला गांव के भगत से सामाजिक रीति के अनुरूप पूजन करवाने की गुजारिश लेकर गई थी, लेकिन उसके साथ मारपीट कर दी गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी इकलौती बेटी ने आदिवासी समाज के युवक से डेढ़ साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी।

ये है पूरा मामला

जिला अस्पताल में इलाजरत पीड़ित महिला ने बताया कि शिवरात्रि आ रही है इसलिए मैं भगत के पास रोटी भाजी करने ओर महादेव के पास जाने की मंशा से पूछने गई थी तो भगत आग बूबला ही गया और कहने लगा पहले लड़की-लड़का को घर से निकाल, उसके बाद तुझे भाजी रोटी करेंगे।आदिवासी के हाथ का पानी पियेंगे तो जात से बाहर रहने पड़ेगा।

इसी बात पर भगत, कन्हैय्या, नीलेश और गुड्डी ने मारपीट की मुझे रोड पर पटक दिया। जिससे मेरे सिर में गहरी चोट आई है। बैतूल कोतवाली के टीआई अजय सोनी के मुताबिक थाने में इस तरह की कोई सूचना /शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वे इस मामले में अस्पताल चौकी से पता कर उचित कार्रवाई करेंगे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button