Betul Crime News : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल में तीन दिन पहले हुई ढाबा संचालक की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी हेमंत फिलहाल फरार है। हेमंत पर ढाबा संचालक पर हथौड़े से हमला कर फिर उसे जलाने का आरोप है।

मामला सारणी का है। टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि शैलेष साकरे (36) ढाबे का संचालन करता था। वहीं आरोपी हेमंत (32) पिछले साल नवंबर में वहां नौकरी करने आया था। इसी दौरान ढाबा मालिक की पत्नी सीमा (30) से उसकी करीबी बढ़ गई। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। शैलेष को ये बात पता चली तो उनके बीच विवाद होने लगा ।

इस बीच सीमा और हेमंत ने साजिश रचकर शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र इटारसी भेज दिया। दोनों ने इस बारे में ना तो शैलेश के परिवार से कोई सलाह ली और ना ही उन्हें कुछ बताया। इस बीच कुछ दिन तक पिता के नहीं दिखने पर उसकी बेटी (16) लगातार उससे मिलने की जिद करने लगी। जिसके बाद शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र से वापस लाया गया। अब तक शैलेष भी सीमा और हेमंत की साजिश को अच्छे से समझ चुका था। अब वो दोनों पर नजर रखने लगा।

आपत्तिजनक हालत में देख लिया था दोनों को

कुछ दिन पहले शैलेष रात 2 बजे हेमंत और सीमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। इसके बाद जब विवाद हुआ तो सीमा पति को छोड़कर पहले बैतूल फिर इटारसी चली गई। अब वो अपने प्रेमी हेमंत से पति को रास्ते से हटाने की बात कहने लगी। हेमंत ने जब इनकार किया तो सीमा ने कहा अगर तू नहीं मारेगा तो मैं किसी ओर से कहकर उसे मरवा दूंगी।

पति से संबंध खराब होने के बाद सीमा अपने प्रेमी हेमंत के साथ शादी करने की योजना बनाने लगी। सीमा पर प्यार का भूत इतना ज्यादा सवार था कि उसने शैलेष से भी कह दिया कि मैं तुम्हें छोड़ सकती हूं पर हेमंत को नहीं। उधर हेमंत भी प्यार में इतना पागल हो गया था कि उसने भी अपनी मां से सीमा के साथ शादी करने की बात कह दी थी।

दोनों की शादी में शैलेष रोड़ा बन रहा था। इसी से परेशान होकर सीमा ने पति को रास्ते से हटाने के लिए हेमंत से कह दिया था। इसके बाद हेमंत इस काम के लिए तैयार हो गया। वारदात के दौरान हेमंत ने शैलेष को पहले हथौड़े से सिर पर मारा, फिर उसके बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया ।

हेमंत ने ढाबे के कमरे में ले ली जान

शैलेष की हत्या की साजिश 4-5 दिनों से रची जा रही थी । 1 फरवरी को जैसे ही मृतक की बेटी स्कूल गई। वैसे ही आरोपी हेमंत ढाबे के पिछले हिस्से से शैलेष के कमरे में पहुंचा और उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। जिसके बाद वह बेसुध होकर गिर गया। फिर हेमंत ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और भाग निकला।

टीआई सारणी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की है। मृतक की पत्नी सीमा ने जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सीमा साकरे को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी प्रेमी हेमंत अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

यह था मामला

सारणी के बगडोना स्थित आशियाना ढाबे में 3 दिन पहले शैलेष साकरे की लाश जली हुई हालत में मिली थी। ढाबे के रूम नंबर 101 से ढाबा संचालक का शव बरामद हुआ था। ये ढाबा पहले मृतक का ही था जिसे वो मिलन नाम से चलाता था। हालांकि कर्ज बढ़ने की वजह से कुछ दिनों पहले उसने इसे समीर मसीद को किराए पर दे दिया था। जो अब इसे आशियाना ढाबे के नाम से चला रहा है।

घटना वाले दिन ढाबे के एक कमरे से धुंआ उठता दिखाई दिया। इसके बाद मौजूदा ढाबा संचालक समेत अन्य लोग वहां पहुंचे। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, उससे पहले ही शैलेश की जलकर मौत हो चुकी थी।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button