Betul Crime News : शातिर चोर राजकुमार को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टाक्स/शाहपुर – थाना शाहपुर अन्तर्गत ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार धुर्वे जो कि एक शातिर चोर है पूर्व मे चोरी की मामले मे जेल में रहा चुका है और छूटते ही पुनः चोरी की घटना को अन्जाम दे रहा था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी जो दिनाँक 07/01/23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मोहदा के ग्राम चिल्लौर में राजकुमार अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ है सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी भौरा द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक महोदय सिमाला प्रसाद एव अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन मे एव एसडीओपी शाहपुर व थाना प्रभारी शाहपुर के मार्गदर्शन मे तत्काल टीम बनाकर चिल्लौर के लिये रवाना किया जहाँ रिश्तेदार के घर दबिश देकर शातिर चोर राजकुमार को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया

जिसने बताया कि मैने दिनाँक 01/10/22 के रात मे पतौवापुरा मे नरेश मालवीय की किराना दुकान में घुसकर दुकान के अन्दर रखी नीले रंग की टीवीएस अपाचे जिस पर सफेद पट्टे है तथा 04 तेल की कुप्पी 15-15 लीटर वाली एव नगदी रूपये चोरी करना, मगरडोह मे रामपाल की आटोपार्टस की दुकान मे घुसकर चोरी का प्रयास करना तथा भौरा के आटोपार्टस की दुकान मे सीट तोडकर आटोपार्टस की चोरी करना तथा आटो पार्टस को कचरू मर्सकोले को बेचना बताया। तथा थाना शाहगंज क्षेत्र से एक टीवीएस मोटर सायकल चोरी करना बताया। आरोपी राजकुमार व कचरू मर्सकोले से TVS अपाचे, टीवीएस फिनिक्स एव आटोपार्टस व 4 तेल के केन कुल मशरूका करीबन 2 लाख 75 हजार का मशरूका बरामद किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरी. एस. एन मुकाती थाना प्रभारी थाना शाहपुर उनि इरफान कुरैशी चौकी प्रभारी भौरा, सउनि नरेन्द्र ठाकुर, प्रआर 677 दीपक कटियार, आर 57 विनय, 18 शिवेन्द्र, आर. 632 प्रवेश राजवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button