Betul Crime News : जमीनी विवाद में मारपीट के बाद आई थी चोट, इलाज के दौरान युवक की मौत, आरोपी फरार

Betul Crime News : बैतूल के कोतवाली थाना इलाके के झगड़िया में हुए जमीनी विवाद में एक युवक की मारपीट में आई चोट के बाद मौत हो गई। परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक मारपीट में गंभीर रुप से घायल हुआ था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फुले सिंह कुमरे (40) निवासी झगड़िया का अपने ही परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद बढ़ते बढ़ते बात हाथापाई तक पहुंच गई जिसमें फुले सिंह के सर पर लकड़ी से हमला कर दिया गया। जिसमें युवक के सर में गंभीर चोट आई थी।
जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया था जिसकी रात लगभग 12:15 पर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।

जिसका आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी हमलवार पकड़े नहीं गए है। बताया जा रहा है की पैतृक जमीन को लेकर यह विवाद हुआ था।