Betul Crime News :हमलापुर में युवक की हत्या , एसपी पहुँची मौक़े पर

बैतूल टॉक्स / बैतूल शहर के हमलापुर क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलापुर के बालक छात्रावास के पीछे देर रात इस युवक की हत्या कर दी गई है, मृतक की पहचान मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी उम्र 19 वर्ष ग्राम बिंद्रई थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा हाल टिकारी बैतूल के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही बैतूल गंज पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस मामले की जाँच कर रही है ,सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के गले और शरीर पर 15-16 पर हथियर के निशान पाए गए है



यह हत्या के मामले में आरोपी की जाँच कर रहे है परंतु कौन ने किया और क्या वजह रही इसकी जाँच पुलिस बारीक बिंदुओ पर कर रही है , पुलिस और एफ़एसएल की टीम मौक़े पर पहुँच गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, जिला, एफएसएल/फिंगरप्रिंट प्रभारी आबिद अंसारी द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए। मृतक की हत्या धारदार हथियार से घाव पहुंचाकर की गई है। मृतक के सिर, चेहरे, सीने एवं पीठ में लगभग 15-16 धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचक थाना प्रभारी गंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एफएसएल अधिकारी आबिद अंसारी एवं थाना गंज संदीप परतेती एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। युवक की नृशंस हत्या से हमलापुर क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।