Betul Borewell Update: तन्मय की मौत की खबर मिलते ही CM शिवराज सिंह ने जताया शोक, बोलें- दु:ख की घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझें; परिवार को सरकार देगी 4 लाख की मदद

Betul Borewell Update : बैतूल जिले के मांडवी में बोर में गिरे तन्मय का रेस्क्यू 84 घंटों की अथक मेेेेहनत के बाद पूरा हो गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। रेस्क्यू टीम सुबह 3 बजे बच्चे के करीब पहुंच गई थी। सुबह लगभग 5.30 बजे तन्मय को बाहर निकाला और मृत पाए जाने पर उसके शव को 7 बजे बैतूल के जिला अस्पताल में शव को लाया गया, जहां 5 डॉक्टरों की टीम ने शव का पीएम किया। तन्मय की मौत की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक व्याप्त हो गया, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीडि़त परिवार को सरकार से आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया है।

बता दें कि लगातार 84 घंटों से तन्मय का रेस्क्यू चल रहा था। तन्मय बोर में मंगलवार शाम 5 बजे बोर में गिरा था। कठोर चट्टान और पानी ऑपरेशन में लगातार बाधा बन रहे थे। इसके बावजूद बचाव दल तन्मय तक पहुंचने की मशक्कत में लगा रहा और आखिरकार आज सुबह रेस्क्यू करने में सफल भी हो गया, लेकिन लाख कोशिशों और दुआओं के बावजूद मासूम तन्मय की जान नहीं बच सकीं

परिवार स्वयं को अकेला न समझें -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
तन्मय की मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
बता दें कि जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम मांडवी के निकट मंगलवार शाम 5 बजे 8 साल का बालक तन्मय बोरवेल में गिर गया था। बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा था। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम तेजी से सुरंग बनाने के लिए जुटी रही। हार्ड चट्टान रेस्क्यू में अवरोध बनती रही। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद पूरे समय मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू की निगरानी करते रहें। सीएम और प्रभारी मंत्री भी मामले में नजर रखें हुए थे।

गुरुवार तक प्रशासन की टीम ने बोर के समतल 50 फीट खुदाई कर ली थी। इसके बाद उसके बाजू में सुरंग बनाने का काम शुरू किया। यहां बड़ी चट्टानें आ जाने से रेस्क्यू अभियान में लगातार बाधा आ रही थी।

सेंट्रिंग डालकर हटाया मलबा (Betul Borewell Tanmay Update)
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान के दौरान कुल 9 फीट सुरंग खोदने के बाद मलबे को बाहर निकालने के लिए सेंट्रिंग का उपयोग किया गया। चूंकि सुरंग खोदने के दौरान बड़े पत्थर ड्रिलिंग मशीन से तोड़े गए। इसे हटाने के लिए सेंट्रिंग लगाई गई। पहले मलबे को निकाला गया। इस दौरान तन्मय से लगातार कांटेक्ट करने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसका रिस्पांस ही नहीं मिल रहा था। उसे बाहर निकालते ही तीन डॉक्टरों की टीम ने जांच की और अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसे मृत करार दे दिया गया। इससे पूरे जिले में शोक व्याप्त हो गया है।

यहां देखें वीडियो….