Corona Update : कोरोना ने फिर डराया, देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 702 नए केस

New Covid Variant, New Covid-19 Variant In India, Covid-19 JN.1 Strain Update, COVID 19, Covid 19 Alert, Health, Health News, Lifestyle, Trending news, Corona New Variant, Covid19 cases in india, Corona update, COVID-19 ,COVID-19 VACCINATION , COVID-19 VACCINE , CORONA VIRUS CORONAVIRUS ,, CORONAVIRUS UPDATES , CORONAVIRUS UPDATE,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Corona Update :– बढ़ते सर्दी के सितम के साथ ही भारत में कोरोना वायरस और भी विकराल होता जा रहा है देश में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, उससे भी तेज रफ्तार में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 702 नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिंता और बढ़ती ही जा रही है। ( Corona Update ) क्योंकि इससे एक दिन पहले देश में कोविड के 529 नए मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 702 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4097 हो गई है। इसी दौरान देश में अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 से कुल 6 लोगों की मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक मरीज की मौत हुई है।

देश में फिर एक बार सताने लगा कोरोना का डर, 24 घंटे में 656 नए मरीज आए सामने
Corona Update : कोरोना ने फिर डराया, देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 702 नए केस

यह भी पढ़े : Petrol-Diesel Price : मध्यप्रदेश के इन जिलों में बढ़ गए दाम, जानें 28 दिसंबर का ताजा भाव

कल कितने आए थे केस Corona Update 
भारत में बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी। इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 3 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई थीं, हालांकि, बाद में महाराष्ट्र से कोरोना वायरस से मौत के दो मामले सामने आए. पिछले तीन महीने में पहली बार महाराष्ट्र में कोरोना से मौत के मामले सामने आए।

Question And Answer On Coronavirus Covid 19 - Amar Ujala Hindi News Live - कोरोनावायरस से जुड़े सवाल और उनके जवाब, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी
Corona Update : कोरोना ने फिर डराया, देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 702 नए केस

यह भी पढ़े : पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए खुशखबरी 1 जनवरी 2024 पेंशन और सैलेरी में होगी बढ़ोतरी जानिए

कोरोना के सब-वेरिएंट जेएन.1 के कितने केस Corona Update 
कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 की बात करें तो देश में अब तक 110 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बुधवार को पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला दर्ज किया गया। गुजरात में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं, गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल मे 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 3 औरर दिल्ली में 1 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना और इसके सब वेरिएंट के और मामले बढ़ेंगे। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब भी कंट्रोल में है।

Uttar pradesh coronavirus cases news today live updates in hindi 13 may 2021 | Uttar Pradesh Covid-19 Update Live: यूपी में 17 मई तक बढ़ा 'कोरोना कर्फ्यू', राज्‍य में आए 17,775 नए मामले | TV9 Bharatvarsh
Corona Update : कोरोना ने फिर डराया, देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 702 नए केस

यह भी पढ़े : MP Weather Update : MP में 30 दिसंबर के बाद छाएंगे बादल! जानें पूर्वानुमान

सब-वेरिएंट के मामलों में भी तेजी Corona Update 
बता दें कि ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है, स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

“कोरोना” से जुडी जानकारी के लिए betultalks.com को फॉलों व शेयर जरूर करें –

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button