Swimming Pool : गर्मी के मौसम के फिर शुरू हुआ स्विमिंग पुल क्लब, मस्ती के साथ सेहत भी बनेगी

Swimming Pool , betul, betul ki khabar ,Betul ki taza khabar, Betul live khabar, Betul news, Betul News betul news today, Betul News in Hindi

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स / बैतूल ज़िले के एक मात्र शासकीय स्विमिंग क्लब का आज पुनः शुभारंभ बैतूल सांसद डीडी उईके,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती बारसकर, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, पार्षद श्रीमति शर्मा, आनंद प्रजापति, पूर्व पार्षद पिंटू महाले एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश आहूजा जी ने भव्य शुभारंभ किया, जिसमें पहले बेच ने स्विमिंग की ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 10 अप्रैल से आगामी महीनो के लिए नपा के पुल में एडमिशन शुरू हो चुके है कोच रामबरन पाल ने चर्चा में बताया की यहाँ पर कुल 6 बैच होंगे सुबह की शिफ़्ट में 3 बेच वही शाम की शिफ़्ट में 3 बेच में लोग स्विमिंग कर सकेंगे, सुबह 6:45 से 9:45 तक (3 बैच रहेंगे )वही दोपहर 3:45 से 4:45 का एक बेच महिलाओं के लिए रहेगा और बाक़ी 4:45 से 6:45 तक के 2 बेच पुरुष और बच्चों के लिए रहेंगे ।

श्री पाल ने बताया की कोरोना काल के बाद स्पोर्ट्स एक्टिविटी में सभी लोगों इंट्रेस्ट बढ़ चुका है और स्विमिंग के माध्यम से हम हमारे शरीर को फ़ीट रख सकते है इसमें प्रवेश प्रक्रिया का शुल्क
स्टूडेंट्स को 425 रुपए प्रथम माह में लगेंगे और दूसरे महीने से 300 रुपए प्रतिमाह देने होगे । वही व्यस्को को 725 रु प्रथम माह में देने होगे और दूसरे महीने से 500₹ प्रतिमाह का शुल्क देकर स्विमिंग कर सकेंगे ।नपा के स्विमिंग क्लब में महिला और पुरुष के लिए अलग अलग चेंज़िंग रूम, टॉयलेट, रेस्ट रूम, पुल पर कवर्ड शेड की व्यवस्था एवं पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी।

महत्वपूर्ण सूचना
स्विमिंग क्लब का हफ़्ते में एक दिन (रविवार ) का अवकाश रहेगा पूर्व में अबतक मंगलवार को अवकाश रहता था परंतु इस वर्ष से परिवर्तन किया गया है

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button