Betul Accident News : मुलताई से आमला आ रही वेदांश बस पलटी 9 यात्री हुए घायल

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : मुलताई से आमला की ओर आ रही एक निजी बस ग्राम खरपड़ाखेड़ी के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 9 यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल यात्रियों को आमला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।


मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10.30 बजे निजी बस मुलताई से आमला की ओर आ रही थी। बस चालक ने ग्राम खरपड़ाखेड़ी में बस रोक दी और किसी काम से बस से उतर गया। जिसके बाद अचानक बस बिना चालक के पीछे जाने लगी। कुछ दूर जाकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बस सुबह जब आमला से मुलताई जा रही थी तो कोहरा होने के चलते बस चालक ने ग्राम हरदोली में 2 बैलों को टक्कर मार दी थी।

जिसके कारण किसान के एक बैल की मौत हो गई थी और एक बैल घायल हो गया था। जिसकी शिकायत भी दर्ज हो चुकी थी। दूसरी ओर बस चालक को ग्रामीणों द्वारा मारपीट का डर था। जिस वजह से मुलताई से वापस लौटते समय बस चालक ने बस खरपड़ाखेड़ी में खड़ी कर दी थी। इस हादसे में 9 लोगों को मामूली चोट आने की जानकारी प्राप्त हुई है। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाया गया। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस जब रिवर्स होने लगी तो ड्राइवर के मौजूद न होने पर एक अन्य युवक ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इससे बस कुछ दूर जाकर केवल गड्ढे में पलटी। यदि उक्त युवक बस को नियंत्रित नहीं करता तो बस सीधे गहरी खाई में जाकर पलटती और एक भीषण हादसा हो सकता था।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button