Betul Accident News: मोटर साइकिलों की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल, बोरदेही-मुलताई मार्ग पर हादसा

बैतूल जिले में रविवार को दो मोटर साइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं। उनका मुलताई अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा मुलताई-बोरदेही मार्ग पर ब्रह्मणवाड़ा के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुलताई-बोरदेही मार्ग पर रविवार शाम करीब 6 बजे दो मोटर साइकिलों की टक्कर हो गई। उनमें एक बाइक बोरदेही की ओर से आ रही थी जो कंबल का व्यवसाय करने वालों की थी, जबकि दो दूसरी मोटर साइकिल बोरगांव से वापस अपने गांव जा रहे लोगों की थी। दोनों मोटर साइकिल पर दो-दो लोग सवार थे।