9 लाख में कहीं नहीं मिलेगी इससे शानदार डील, देखे कीमत और फीचर्स

Best CNG Car :- भारत में अधिक माइलेज देने वाली कारों का शुरू से ही बोलबाला रहा हैं। बीते कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब लोग के प्रति और भी संवेदनशील हो गए हैं, अब लोग कारों को भी अच्छी माइलेज देखकर खरीद रहे हैं। इस वजह से कंपनियां अब बड़ी गाड़ियों की माइलेज बढ़ाने पर जोर दे रही हैं, पहले तो सिर्फ हैचबैक कारों में ही अच्छी माइलेज मिलती थी, लेकिन अब कारें भी बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं। Best CNG Car सिर्फ माइलेज ही नहीं कंपनियाॅं अपनी कारों में बेहतरीन फीचर्स भी दे रही हैं।, जिससे ग्राहक को माइलेज के साथ-साथ फीचर्स का भी परफेक्ट काॅम्बिनेशन मिल रहा हैं, हाल ही में एक एसयूवी 27 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज के साथ लाॅन्च की गई हैं, खास बात ये है कि कंपनी इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दे रही हैं आइये जानते हैं कैसी हैं ये एसयूवी …

Electric बाइक स्कूटी वाहनों की खरीद पर 80% सब्सिडी; ऐसे करें आवेदन…

हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की एक छोटी एसयूवी, आपको बाइक के खर्चे पर सफर कराएगी, हुंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) माइक्रों एसयूवी की जिसे कंपनी ने कई सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी इंजन में लॉन्च किया है. Best CNG Car हुंडई एक्स्टर मेें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर इंजन मिलता है जो पेट्रोल में 81 बीएचपी का पाॅवर और 114 एनएम का टाॅर्क जनरेट करता हैं, वहीं सीएनजी मोड में यह 68 बीएचपी की पाॅवर और 95 एनएम का टाॅर्क देता हैं, कंपनी के अनुसार सीएनजी मोड में इसकी माइलेज 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम सीएनजी हैं। हुंडई एक्स्टर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से है जिसे हाल ही में सीएनजी वर्जन में लाॅच किया गया हैं, इसके अलावा यह एसयूवी मारूति इगिन्स और हुंडई आई10 को भी टक्कर देती हैं।

Hyundai ला रही है Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन, जानिए ये 5 खूबियां |  2023 Hyundai Grand i10 Nios Facelift Know Big 5 Things | TV9 Bharatvarsh

ऐसे फीचर्स कहीं नहीं मिलेंगे

हुंडई एक्स्टर के सीएनजी वेरिएंट में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस-ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, अलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Hyundai Grand i10 NIOS Sportz AMT Variant Grey Colour - First Look !! -  YouTube

हुंडई एक्स्टर सीएनजी की कीमत (Hyundai Exter CNG Price)

हुंडई एक्स्टर की बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9.32 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच सीएनजी से है जिसे हाल ही में 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया है.

आपके पास भी हो सकता है iPhone 14, कम कीमत में मिल रहा आकर्षक ऑफर, देखे डिस्काउंट

OLA ने दिया अपने ग्राहको को ऑफर! 15 अगस्त तक मिलेगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर…