Bank Robbery : PNB बैंक में घुसा चोर; लोहे का खाली बॉक्स उठा ले गया चोर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Bank Robbery : बैतूल गंज के सिविल लाइन इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में सेंधमारी की घटना हुई है। यहां चोर वेंटिलेशन की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और बैंक में रखा एक लोहे का बॉक्स उठा ले गए। फिलहाल चोरी की वारदात में क्या चोरी गया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल रही है।

कॉलेज रोड स्थित पंजाब बैंक शाखा में आज वेंटिलेशन तोड़े जाने की जानकारी पुलिस को किसी नागरिक ने दी। जिसके बाद एसडीओपी सृष्टि भार्गव और टीआई एबी मस्कोले ने मौके का मुआयना किया। एसडीओपी ने बताया कि बैंक की वेंटिलेशन (खिड़की) तोड़ी गई है। अंदर बैंक में बनी फाल्स सीलिंग भी टूटी पाई गई है। बैंक से क्या चोरी गया है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। बैंक मैनेजर को थाना गंज बुलवाया गया है। जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यहां से क्या चोरी गया है। बैंक में सिक्योरिटी गार्ड नहीं था।

लोहे का बॉक्स उठा ले गए चोर

बैंक मैनेजर दीपक अग्रवाल ने बताया कि सेंधमारी की घटना में अज्ञात चोर बैंक में रखा एक लोहे का बॉक्स चोरी कर ले गए है। इस बॉक्स में कुछ नहीं था। इधर पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। जिसमें मंकी कैप पहना एक चोर दिखाई पड़ रहा है।

2 दिन पहले SBI में हो चुकी घटना

2 दिन पहले आठनेर रोड पर कोलगांव में एसबीआई शाखा में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बैतूल बाजार पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच शुरू की थी। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव स्थित एसबीआई बैंक शाखा में अज्ञात चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार में छेद कर चोरी करने का प्रयास किया था। घटना की जानकारी ग्राम कोटवार ने पुलिस को दी थी, तब बैतूल बाजार टीआई एमआर खान टीम के साथ बैंक पहुंचे और जांच पड़ताल की।

टीआई एम आर खान ने बताया कि शनिवार और रविवार बैंक की छुट्टी थीं। इसी दौरान अज्ञात लोगों द्वारा बैंक की पीछे की दीवार में छेनी-हथौड़े से छेद किया गया लेकिन चोर बैंक से कुछ नहीं चुरा पाए।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button