Bank of Baroda Bharti 2023 : बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली भर्ती, ग्रेजुट्स करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल

bank of baroda bharti 2023, बैंक ऑफ बड़ौदा भारती 2023, bank of baroda bharti, बैंक ऑफ बड़ौदा , bank of baroda vacancy 2023,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Bank of Baroda Bharti 2023 : बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने खाली पदो के लिये भर्ती का ऐलान किया है, इसके लिये जो भी उम्‍मीदवार अप्‍लाई करना चाहता है उनके लिये यह एक बढि़या मौका है, बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजमेंट सर्विसेज डिपार्टमेंट में भर्ती निकाली है।

बैंक नें एक्‍वीजिशन ऑफीसर के लिये 500 पदों पर भर्ती निकाली है, बैंक ने एक अधिसूचना जारी की है, इन 500 पदो में 203 पद अना‍रक्षित है, वही 135 पोस्‍ट ओ.बी.सी के लिये 75 एस.सी. और 37 पोस्‍ट एस.टी के लिये और साथ ही 50 पोस्‍ट ई.डब्‍ल्‍यू.एस के लिये निकाले है। बैंक की अधिसूचना के अनुसार एक्‍जिविशन आफीसर की भर्ती संविदा के आधार पर देश के अलग अलग शहरों में की जाने वाली है। इस पदों के लिये लखनउ, दिल्‍ली, पटना, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, कानपूर, और अन्‍य कई बड़े शहरो में भर्ती की जायेगी।

14 मार्च है अंतिम तिथी

बैंक ऑफ बड़ौदा में इच्‍छुक उम्‍मीदवार के लिये भर्ती की जा रही है, उम्‍मीदवार 14 मार्च से पहले ही आवेदन करे। बैंक ऑफ बड़ौदा की आधि‍कारिक वेबसाईट ………………………….. पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इस प्रक्रिया के लिये उम्‍मीदवार को सबसे पहले पंजीयन करना होगा। उसके बाद उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिये एलीजिबल होगा। इस पद पर आवेदन के लिये उम्‍मीदवारों को कैटेगरी के आधार पर अलग अलग आवेदन शुल्‍क देना होगा। जनरल कैटेगरी वालो को 600 रू आवेदन शुल्‍क, एस.सी. एस.टी. और दिव्‍यांग के लिये 100 रू आवेदन शुल्‍क देय होगा। इस पद के लिये 22 फरवरी से आवेदन भर्ती शुरू हो रही है।

आयु सीमा –

उम्‍मीदवारों के लिये आयु सीमा के आधार पर ही इस पद के लिये आवेदन कर सकते है, 21 से 28 वर्ष तक के आयु वाले उम्‍मीदवार ही अप्‍लाई कर सकते है, वही उम्‍मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है।

उम्‍मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा इसी तरह के लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button