Bank Holidays In October : अक्टूबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
Bank Holiday, Bank Holidays, Bank holidays in India,, Bank Holidays list, list of bank holidays, Bank Holidays In October 2023, RBI, Bank Holiday, bank holiday in October , Bank holidays in India, bank holidays, bank holidays 2023, bank holidays in October , October 2023 Bank Holidays List, utility news,

Bank Holidays In October : अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ होता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कोई ना कोई फेस्टिवल सेलिब्रेट हो रहा होता है. जिसकी वजह से बैंक भी बंद रहते हैं. अगर बात अक्टूबर 2023 की करें तो बैंक कुल मिलाकर 18 दिन बंद रहने वाले हैं. जिसमें पांच रविवार हैं और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है. Bank Holidays In October अक्टूबर के महीने में बैंकों के काफी अवकाश रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है Bank तो उसे समय पर और जल्द से जल्द निपटा लें. अक्टूबर में बैंक गांधी जयंती, महालया, कटि बिहू, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर बंद रहते हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन कैटेगरीज में डिवाइड किया है. जिसमें पहले का नाम नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत बैंक हॉलिडे है. दूसरी कैटेगिरी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत बैंक हॉलिडे होते हैं. वहीं तीसरी कैटेगिरी बैंक क्लोजिंग है. October जिसमें बैंकों को अपने बुक को खत्म करना होता है. इस दिन भी बैंकों का अवकाश होता है, बैंक डीलिंग बंद होती है.
Bank Holidays In October : अक्टूबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

अकटूबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक Bank Holidays In October
2 अक्टूबर (सोमवार) – गांधी जयंती – राष्ट्रीय अवकाश
14 अक्टूबर (शनिवार) – महालया – कोलकाता में बैंक बंद हैं.
18 अक्टूबर (बुधवार) – कटि बिहू – असम में बैंक बंद हैं.
21 अक्टूबर (शनिवार) -दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंक बंद हैं.
23 अक्टूबर (सोमवार) – दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी – त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, जरकाखंड, बिहार में बैंक बंद हैं.
24 अक्टूबर (मंगलवार) – दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा – आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं.
25 अक्टूबर (बुधवार) – दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंक बंद हैं.
26 अक्टूबर (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस – सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.
27 अक्टूबर, (शुक्रवार) दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंक बंद हैं.
28 अक्टूबर (शनिवार) – लक्ष्मी पूजा – बंगाल में बैंक बंद हैं.
31 अक्टूबर (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद हैं.
Electricity Rates Hike : बिजली हुई महंगी, सरकार ने दी जानकारी