Atal Pension Yojana :- बुढापे में भी नही झुकना पडेगा बच्‍चो के आगे, इस योजना से आपको मिलेगी पेंशन, देखें कैसे?

Atal Pension Yojana, Pension Yojana, Yojana , APY

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Atal Pension Yojana : इस कलयुगी जमाने में जहां पर एक मॉ बाप अपने बच्‍चो को पाल पोष कर बडा करते है वही कई लोग ऐसे है जो अपने मॉ बाप को बुढापे में साथ तक नही देते और उन्‍हे दर दर की ठोकर खाना पडता है। वही पर सरकार द्वारा अब बुजुर्गो के लिये भी Atal Pension Yojana के तहत किस्‍मत चमका रही है जहां पर अब बुढे लोगों को अपने बच्‍चों के आगे पैसे के लिये हाथ नही फैलाना पडेगा बल्कि अब शान से जीयेंगे।

Atal Pension Yojana में वर्ष 2022-23 एक करोड बीस लाख से अधिक नये लोगों ने नामां‍कन किया है  जिसमें पिछले वर्षो के अनुसार 20 प्रतिशत ज्‍यादा आये है।

Atal Pension Yojana क्‍या स्किम है जानिये

गरीबी रेखा से जुडे वाले लोगो से बुढापे में सहार बनने वाली यह योजना अब बहुत ही फायदे मंद है क्‍योंकि यह स्किम गरीबों की है, भारत सरकार में 2015-16 के बजट में मोदी सरकार ने Atal Pension Yojana की घोषणा की थी जिसे स्‍वीकृति देते हुये बुढापे में लोगों को बचत राशि दी जायेगी वही पेंशन योजना लागू करने सरकार ने बिल पेश किया था इससे आने वाला समय काफी बेहद सूख रहेगा।

Atal Pension Yojana में क्‍या खास इस स्किम में

Atal Pension Yojana एक ऐसी योजना है जिसमें 60 वर्ष की आयु से व्‍यक्ति को 1 हजार रूपये से 5 हजार रूपये तक की मासिक पेंशन की गारंटी देने वाली स्किम है आपके उम्र भर के आर्थिक योगदान के आधार पर ही तय होगा की आपको कीतनी पेंशन मिलेगी। इस स्किम में शामिल होने के लिये 18 से 40 वर्ष तक शामिल हो सकते है जिसमें व्‍यक्ति को पेंशन 60 वर्ष के बाद दी जायेगी ।

उम्मीद करते है आपको यह लेख betultalks.com पर आपको पसंद आया होंगो ऐसे ही अन्य प्रकार के लेख पडने के लिये हमारी वेबसाईड पर लगातार बने रहे और हमारे व्‍हाट्सअप ग्रुप से जुडे रहे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button